भिलाई अंडा पुलिस ने सोमवार को जंजगिरी मोड़ पर अंडे की दुकान पर खड़े युवक से मारपीट करके अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में मोहन नगर निवासी विनय बघेल, विकास बघेल, मिल पारा निवासी बादल बघेल और अंडा निवासी वेद प्रकाश जोशी शामिल है. पुलिस ने चारों आरोपियों को धारा294,307,32 3,34,364,3 94 और 506 के तहत गिरफ्तार किया.
इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने रविवार रात करीब 10.30 बजे पउवारा निवासी हिमांशु हिरवानी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस को प्रार्थी ने बताया कि वह जंजगिरी मोड पर अंडे की दुकान पर बैठकर अपने दोस्त के साथ नाश्ता कर रहा था. घटना रात करीब 8.30 बजे की है. इसी दौरान आरोपी शराब की बोतल लेकर आ गए थे.
आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की शुरु कर दी. विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट की. फिर अपनी गाड़ी में जबरिया बैठाकर अपहरण करके सुनसान इलाके में ले गए. वहां गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद मोबाइल लूटकर उसे भगा दिया.