नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार (जुलाई 12, 2022) को आरोप लगाया कि उनके पिता, जो वर्तमान में एम्स दिल्ली में भर्ती हैं, को अस्पताल में भगवद् गीता का पाठ करने से रोक दिया गया है. ट्विटर पर पिता की आपबीती शेयर करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि लालू को गीता का पाठ पढ़ना और सुनना बहुत पसंद है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पिता को अस्पताल में श्रीमद्भगवद् गीता का पाठ करने और सुनने से रोका गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना और सुनना पसंद है.’ उन्होंने ट्वीट किया कि जिस व्यक्ति ने लालू को गीता पढ़ने से रोका है, उसे नहीं पता कि उन्हें इस जन्म में इस महापाप की ‘कीमत चुकानी’ पड़ेगी.