Uncategorizedछत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस की राजनीतिक कमेटी से महंत और रविंद्र चौबे जैसे कई दिग्गज नदारद, टीएस सिंहदेव को मिली जगह

रायपुर राजधानी रायपुर में पहली बार महापौर अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 27 और 28 अगस्त को रायपुर में होगा. इस अधिवेशन की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी महापौरों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नगर पालिक निगम रायपुर महापौर व महापौर संघ के राष्ट्रीय सचिव एजा ढेबर के नेतृत्व एवं महापौर संघ के सचिव मनोज गुप्ता की उपस्थिति में राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

27 और 28 अगस्त को होगा आयोजन

बैठक से मिली जानकारियों के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी और समापन महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके की उपस्थिति में सम्पन्ना् किया जाएगा. इस राष्ट्रीय महापौर संघ अधिवेशन में देशभर के विभिन्ना् व प्रमुख शहरों के महापौर सम्मिलित होंगे. इस अधिवेशन में सभी महापौर अपने शहरों की कार्यप्रणाली एवं उपलब्धि साझा करेंगे, साथ ही विगत तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ के लगातार स्वच्छता में नंबर 1 प्रदेश बनने के तरीकों का अध्ययन करेंगे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button