छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश के बाद पारा लुढ़क गया है. वहीं अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए है. खासकर रायपुर और कवर्धा जिले के कई इलाकों में सुबह बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और जशपुर में आज बारिश की संभावना जताई है. आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रह सकता है.

मौसस वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, सरगुजा संभाग में रात का पारा लगातार गिर रहा है। अगले 48 घंटे में ठंड और बढे़गी. अंबिकापुर में पारा 5.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो नार्मल से 4 डिग्री कम था. सोमवार को बलरामपुर में रात का पारा 5.3 डिग्री, कोरिया में 6.5 डिग्री, जशपुर में 8.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अगले 48 घंटों में रात के तापमान कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. सोमवार को अंबिकापुर 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और दंतेवाड़ा 39.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा.

जानिए सोमवार कैसा रहा रात का तापमान

ठंड के मौसम में बेमौसम बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. खासकर रात के समय में उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार की रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.2डिग्री रहा. वहीं दुर्ग का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, बिलासपुर में 12.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में 8.2 डिग्री, अंबिकापुर में 5.2 डिग्री और जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button