रेप पीड़िता नाबालिग लड़की ने समाज में बदनामी के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र में इस लड़की से 16 दिन पूर्व रेप किया गया था. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ फोन पर यह घिनौनी वारदात शेयर की थी और इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद लड़की ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
16 साल की लड़की घटना वाले दिन गांव के बाहर तालाब पर गोबर डालने गई थी. वहीं गांव के वसीम ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन रेप किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता के भाई ने बताया कि 2 सितंबर को जब वह रुद्रपुर से अपने गांव लौटा तो छोटी बहन रोते हुए पूरी घटना उसे बताई. पीड़िता के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने उसे पूरी घटना 2 सितंबर को ही बता दी थी.
लेकिन बहन की बदनामी के डर से वह थाने नहीं गया. पीड़िता के साथ रेप करने के बाद आरोपी दिल्ली चला गया. वहां 2 सितंबर की शाम को उसने गांव में अपने दोस्त को पीड़िता के साथ की गई घटना को फोन पर बताया. आरोपी दोस्त ने उसके साथ हुई बातचीत की ऑडियो गांव में वायरल कर दी.
- पानी को जमा देने वाली ठंड की शुरुआत, चलेगी शीतलहर
- पीएम मोदी करेंगे नई योजना की शुरुआत, जानें योजना के लाभ
- फर्जी ईडी व मुम्बई पुलिस क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
- केजरीवाल नया पोस्टर जारी, पुष्पा स्टाइल में झाड़ू लेकर दिखे
- CGPSC घोटाले में तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर आरती वासनिक गिरफ्तार