दुष्कर्म के 16 दिन बाद नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

रेप पीड़िता नाबालिग लड़की ने समाज में बदनामी के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र में इस लड़की से 16 दिन पूर्व रेप किया गया था. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ फोन पर यह घिनौनी वारदात शेयर की थी और इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद लड़की ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
16 साल की लड़की घटना वाले दिन गांव के बाहर तालाब पर गोबर डालने गई थी. वहीं गांव के वसीम ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन रेप किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता के भाई ने बताया कि 2 सितंबर को जब वह रुद्रपुर से अपने गांव लौटा तो छोटी बहन रोते हुए पूरी घटना उसे बताई. पीड़िता के भाई का कहना है कि उसकी बहन ने उसे पूरी घटना 2 सितंबर को ही बता दी थी.
लेकिन बहन की बदनामी के डर से वह थाने नहीं गया. पीड़िता के साथ रेप करने के बाद आरोपी दिल्ली चला गया. वहां 2 सितंबर की शाम को उसने गांव में अपने दोस्त को पीड़िता के साथ की गई घटना को फोन पर बताया. आरोपी दोस्त ने उसके साथ हुई बातचीत की ऑडियो गांव में वायरल कर दी.
- पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह महाराष्ट्र के अगले गवर्नर होंगे
- ISRO स्पेस शटल की सफल लैडिंग का परीक्षण करेगा
- दुनिया का पहला नाक से देने वाला कोरोनारोधी टीका लॉन्च
- शेयर बाजार में टी प्लस 1 व्यवस्था लागू हो रही है, निवेशकों को जल्द नकदी उपलब्ध होगी
- केंद्र सरकार ने सुरक्षा बल को नई चुनौतियों के लिए अपग्रेड करने को कहा