रायपुर. रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने विधानसभा के शहीद मनमोहन बक्शी 23 के मोहबा बाजार निवासरत् धर्मेंद् निषाद, पिता- उत्तम निषाद को बैटरी चलित साइकिल भेंट किया. विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार विधानसभा के जरूरतमंद व्यक्तियों और समितियों को आवश्यक वस्तुएँ भेंट की जा रही हैं, इसी कड़ी में आज दिव्यांग व्यक्ति धर्मेंद् निषाद को विधायक की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से बैटरी चलित साइकिल भेंट किया गया.
913 Less than a minute