
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरैमन और देश के दूसरे सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने अरबपतियों की सूची में लंबी छलांग लगाई है. मुकेश अंबानी फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में 10वें पायदान से छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गए.
अंबानी ने लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन जैसे अरबपतियों को पछाड़ दिया है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 65 साल के अंबानी की कुल दौलत 84.0 अरब डॉलर है. वहीं, इस सूची में गौतम अडानी चौथे स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति 124.4 अरब डॉलर है. रिपोर्ट के मुताबिक अरबपतियों की सूची में शामिल दोनों भारतीय उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी में 40.4 अरब डॉलर का फासला रह गया है.
उल्लेखनीय है कि रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स 24 घंटे अरबपतियों की संपत्ति का आकलन करता है और उसी के मुताबिक सूची प्रकाशित करता है. यही वजह है कि इसमें एक दिन में भी कई बार सूची में बदलाव देखा जा सकता है.