Murder: रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट
रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े हत्या

बलरामपुर। Murder: जिले में एक रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई। पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का बताजा जा रहा है।
बताया गया कि रोजाना की तरह वे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। तभी अज्ञात आरोपियों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।