
पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि चार्जशीट में कभी भी उनका नाम भी जोड़ा जा सकता है. शुक्रवार को उन्होंने सीबीआई और ईडी को लेकर फिर मोदी सरकार पर हमला बोला.
तेजस्वी ने कहा कि ईडी और सीबीआई लगातार छापेमारी कर रही है. जांच एजेंसियों को तो यह भी पता नहीं है कि उन्होंने कितनी बार हमारे घर पर छापेमारी और पूछताछ की है. इस समय चार्जशीट में तो मेरा नाम भी नहीं है, लेकिन सप्लीमेंट्री चार्जशीट में नाम जोड़ दे तो हैरानी नहीं होगी. कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के लोग डरे हुए हैं. इसीलिए लगातार करवाई की जा रही है. ऐसे तो यह सब बिहार में सरकार बनने के बाद से ही शुरू हो चुका है. हम तो पहले दिन से ही बोल रहे हैं कि कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है.
कर्नाटक जाएंगे तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मेरे पास न्योता आया है. हम उसमें अवश्य जाएंगे.