बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय आम महोत्सव 12 से, देशभर के 150 आम की किस्मों और निर्मित 56 व्यंजनों का होगा प्रदर्शन

रायपुर. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से 12 जून से कृषि महाविद्यालय परिसर रायपुर में राष्ट्रीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव का शुभारंभ कृषि विकास, किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रामविचार नेताम करेंगे. राष्ट्रीय आम महोत्सव में देशभर के आम की 150 से अधिक किस्मों और आम से बने 56 व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें आम से बने विभिन्न व्यंजनों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त आम की सजावट प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी, महिलाएं और अन्य सामान्यजन भी पंजीयन कर हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में पंजीयन एवं प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. राष्ट्रीय आम महोत्सव में संस्थागत और व्यक्तिगत प्रतियोगी भी सहभागी हो सकते हैं. 12 जून को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्रविष्टियों का पंजीयन किया जाएगा. इसके पश्चात प्रदर्शनी रात 9 बजे तक खुली रहेगी. राष्ट्रीय आम महोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी न्यूनतम 10 आम प्रति किस्म के साथ भाग ले सकते हैं. 14 जून को विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button