बड़ी खबरेंराष्ट्र

एनआईए ने आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

एनआईए ने देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में छापेमारी कर अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप के आतंकी भर्ती मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है.

छापेमारी में कई आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री बरामद की गई है. महाराष्ट्र में तीन स्थानों और अन्य राज्यों मे एक-एक स्थानों पर छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं. छापेमारी में ठोस सबूत हाथ लगे हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बताया कि देश में आतंक फैलाने की मंशा से युवाओं को गुमराह कर आतंकी समूहों में भर्तियां करने वाले अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) और तहरीक-ए-तालिबान का भंडाफोड़ किया गया है. एनआईए इस साजिश में शामिल लोगों का पता लगाने और आतंकी संगठनों की कट्टरपंथी साजिश का भंडाफोड़ करने के लिए जांच कर रही है. छापेमारी इन दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ अप्रैल, 2023 में दर्ज एनआईए की जांच का हिस्सा है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button