
ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि भाजपा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय जीतने की क्षमता के कारणों पर विचार करती है, जबकि कांग्रेस में गुटबाजी हावी है. भाजपा में टिकट वितरण में गुटबाजी नहीं चलती.
सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा में कांग्रेस की तरह कोई गुटबाजी नहीं है. जिस व्यक्ति के जीतने की ज्यादा संभावना होती है, उसे टिकट दिया जाता है. यह भाजपा की नीति है. सिंधिया भाजपा द्वारा अपनी पहली सूची में उनके लोगों को टिकट नहीं देने के सवाल का जवाब दे रहे थे.