छत्तीसगढ़

अब मिस्ड कॉल से मिलेगा बिजली, ऑपरेटर करेगा फोन और फॉर्म भी भरेंगे

छत्तीसगढ़ में अब मोबाइल की एक मिस्डकॉल पर बिजली कनेक्शन मिल जाएगा। राज्य विद्युत वितरण कंपनी नए कनेक्शन के लिए यह सुविधा शुरू करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2022 से उपभोक्ता को बिना कंपनी के कार्यालय आए कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा। अगर किसी ने कंपनी के संबंधित नंबर पर मिस्ड कॉल भी किया तो उसकी जानकारी लेकर कनेक्शन दे दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक हर्ष गौतम ने बताया, प्रबंधन ने नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन के प्रावधान किए हैं। इसमें उपभोक्ता को बिजली दफ्तर जाए बिना ही आवेदन की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ता, ऑनलाइन पोर्टल तथा मोर बिजली एप के जरिए अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकेंगे। जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की समस्या होगी। अथवा उनके पास इंटरनेट नहीं हैं, वे मिस्ड काल से इसका लाभ ले सकेंगे। 

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button