57 साल के टीचर की अश्लील करतूत, दुष्कर्म की नीयत से अश्लील हरकत करने लगा
पुलिस ने की कार्यवाही, दोस्त पहुंचे तो बची

भिलाई में 57 साल के एक टीचर ने 15 साल की छात्रा से अश्लील हरकतें की। आरोपी टीचर ने व्हॉट्सऐप पर मैसेज कर पहले छात्रा को जल्दी ट्यूशन क्लास आने के लिए कहा। जब वह पहुंची तो दरवाजा बंद कर लिया और अभद्रता करने लगा। इसी बीच अन्य छात्र-छात्राएं पहुंच गए तो आरोपी ने छात्रा को छोड़ दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह भागने की फिराक में था। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, एमआईजी कॉलोनी निवासी कमलजीत सिंह (57) घर में ही ट्यूशन क्लासेज का संचालन करता है। उसने क्लास में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की को व्हॉट्सऐप पर सोमवार को मैसेज किया और पढ़ाई को लेकर बात करने के लिए जल्दी आने को कहा। इस पर छात्रा शाम को ट्यूशन क्लास पहुंच गई। आरोप है कि ट्यूशन टीचर कमलजीत ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और दुष्कर्म की नीयत से अश्लील हरकत करने लगा।