
नोएडा. भारतीय जनता पार्टी की टिफिन बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को बेहतर काम करने की नसीहत दी. सेक्टर-51 स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति ही आगे बढ़ेगा. ईमानदारी से काम और संतुष्टि ही हमारे लिए सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है. लिहाजा हमें दूसरों की खुशी में अपनी खुशी देखनी चाहिए. नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर का भोजन किया. करीब 200 नेता -कार्यकर्ता टिफिन लेकर आए थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम और आगे नहीं बढ़ेंगे. हमें अभी और आगे बढ़ना है, इसके लिए और भी बेहतर काम करने हैं. बैठक, कार्यक्रमों में हमें नए लोगों को लाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कार्यकर्ता या नेता में अहंकार है तो उसे त्यागकर समाज के लिए काम करने में जुट जाएं.