राष्ट्र

ओड़िसा के डाक्टर्ज़ को मिला उनके मेहनत का फल

कोरोना वाइरस के वजहसे अपनी जान को जोखिम में डाल कर जो डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मचारी दिन रात लोगों की जान बच्चा रहे है, ऐसे वीर डाक्टर्ज़, नर्स और पारा मेडिकल कर्मचारियों  के लिए ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की एक घोषणा।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को इन डॉक्टर और नर्स को चार महीने का आग्रिम वेतन देने की घोषणा की है। सभी डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मचारी को इस का लाभ मिलेगा।सभी मेडिकल कर्मचारियों को एप्रिल, मय, जून, जुलाई का वेतन एप्रिल में ही दिया जाएगा।

उन्होंने सभी डॉक्टर, नर्स और मेडिकल कर्मचारियों की प्रशंसा भी की और उन्हें विश्वास दिलाया की उनके इस सहासिक कार्य में देश उनके साथ है। उनके साथ कोई भी व्यक्ति ने  दूर व्यवहार किया तो उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ सक्त कार्यवाही की जाएगी।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button