बड़ी खबरेंराष्ट्र

10 फरवरी तक पेट्रोल-डीजल के दाम घट सकते हैं

अगले माह फरवरी में पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का ऐलान हो सकता है. सरकारी तेल विपणन कंपनियां इनके दाम पांच से 10 रुपये तक घटाने पर विचार कर रही हैं.

मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तेल विपणन कंपनियों को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है और यह दिसंबर 2023 तिमाही में 75 हजार करोड़ रुपये पहुंच सकता है. दूसरी तिमाही तक तीन कंपनियों का संयुक्त शुद्ध मुनाफा 57091 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 1137 करोड़ रुपये से 4917 प्रतिशत अधिक था.

अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि तेल कंपनियों को 10 रुपये प्रति लीटर का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है, जो अब ग्राहकों को दिया जा सकता है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button