छत्तीसगढ़
लॉकअप से भागा अपराधी, ढूंढने में लगी पुलिस

एक तरफ रायपुर की पुलिस गलियों में घुसकर बदमाशों को पकड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ थाने के भीतर से गिरफ्तार हुआ एक अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से निकल गया। एक बदमाश को खाकी वर्दी की टीम संभाल न सकी। शातिर को लॉकअप की दीवारें और सलाखें भी नहीं रोक सकीं। वो चुपके से फरार हो गया और अब पुलिस उसे खोज रही है। मामला रायपुर शहर के मौदहापारा थाने से जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने शनिवार की रात राजबंधा मैदान इलाके से लक्ष्मी नारायण केसर नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। यह बदमाश अपने पास चाकू रखकर घूम रहा था और लोगों को डरा धमका रहा था। 2 पुलिस जवान इसे गिरफ्तार कर मौदहापारा थाने ले आए। लॉकअप के पास बिठा दिया। पूछताछ की गई तो पता चला यह बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है।