CGBSE HIGH SCHOOL(10th) EXAMINATION RESULTS - 2024

छत्तीसगढ़ में हरेली को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को श्रावण अमावस्या पर हरेली पर्व मनाने की तैयारी है.

Aamaadmi Patrika

सरकारी संरक्षण में दुर्ग जिले के उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र पाटन के रायपुर और करसा गांव में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर समारोह आयोजित किए जाने हैं.

जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा सुआ, कर्मा, ददरिया और गेड़ी जैसे लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. हरेली के गाने भी गाए जाएंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन प्रखंड के ग्राम करसा से गोधन न्याय योजना के तहत गौमूत्र (गोमूत्र) की खरीद शुरू करेंगे.

पशुपालक 4 रुपये लीटर में गोमूत्र बेच सकेंगे.

कार्यक्रम में ग्राम करसा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और नए कृषि उपकरणों का शुभारंभ किया जाएगा.

किसान सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण ड्रोन स्प्रिंकलर सहित नए कृषि उपकरणों का शुभारंभ होगा जो कम अवधि में उचित मात्रा में उर्वरक और कीटनाशक का छिड़काव कर सकता है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करेंगे. वह कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे.

उस दिन बच्चे और बुजुर्ग दोनों खेल और उत्सव में भाग लेंगे. ग्राम करसा में गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. पारंपरिक खेल भी खेले जाएंगे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button