छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ने दिये संकेत, दो हफ्ते के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन, जल्द ही प्रधानमंत्री करेंगे देशवासियों को सम्बोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में इस बात के संकेत दिये हैं कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा सकते हैं। हालांकि अभी इसकी औपचारिक जानकारी नहीं आयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज या कल देश को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले राज्य सरकारों के साथ बातचीत में फाइनल स्टेटमेंट में इस बात संकेत दिये कि देश के अभी जो हालात हैं, उससे देश में लॉकडाउन का पीरियड और बढ़ाने की जरूरत है। अगर जरूरत पड़े तो देश में लॉकडाउन को और भी बढ़ाया जायेगा। करीब चार घंटे तक चली वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान 10 राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस बात का सुझाव दिया कि लॉकडाउन का पीरियड बढ़ाया जाना चाहिये। हालांकि इस दौरान राज्यों ने उद्योंग और किसानों के लिए राहत पैकेज का भी सुझाव दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया। हालांकि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इस बात का जिक्र नहीं करें, बल्कि बाद में वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों से सामंजस्य बैठाकर इस बारे में चर्चा की जायेगी, कि किस राज्य को कितनी राहत पैकेज दी जाये।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button