छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराष्ट्र

रायपुर पुलिस द्वारा होटल, लाॅज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार की, की गई आकस्मिक चेकिंग , संचालकों को दिये गये निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित मरीन ड्राईव पास होटल रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों को लाॅज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार की चेकिंग हेतु ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षकगण के नेतृत्व में थाना प्रभारियों, थानों का बल सहित यातायात पुलिस के बल द्वारा थाना तेलीबांधा, माना एवं मंदिर हसौद क्षेत्र में स्थित होटल, लाॅज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार की आकस्मिक चेकिंग की गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त प्रतिष्ठानों को सही समय में बंद करने, सर्विस रोड में वाहन की पार्किंग नहीं कराने तथा नियमों का पालन करने संबंधी चेकिंग की गई. इसके साथ ही उक्त संस्थानों में नशा कर हुडदंग करने वालों तथा किसी प्रकार का कोई सूखा नशा तो ग्राहकों को परोसा नहीं जा रहा है, की भी चेकिंग की गई.

aamaadmi.in

हाईवे रोड में स्थित ढ़ाबा जहां लोग सर्विस रोड में अपनी वाहनों को पार्किंग कर यातायात बाधित करते है, ऐसे ढ़ाबा संचालकों को वाहनों को सर्विस रोड़ में पार्किंग नहीं कराने संबंधी चेतावनी दी गई तथा ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की गई. साथ ही संचालकों को कहा गया कि ढ़ाबों में गार्ड अथवा बाउंसर रखें जो वाहनों को सर्विस रोड़ में खड़ी ना होने दे जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके. होटल, लाॅज, ढ़ाबा, कैफे एवं बार के संचालकों को नियमों का पालन करने तथा निश्चित समयावधि में संस्थानों को अनिवार्य रूप से बंद करने सख्त निर्देश दिये गये.

aamaadmi.in

aamaadmi.in

इसके साथ ही शराब पीकर दोपहिया/चारपहिया वाहन चलाने वालों तथा नशा कर व्ही.आई.पी. रोड़ के आसपास हुडदंग करने वालों के विरूद्ध भी अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं हुडदंग करने वाले कुछ व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई.

aamaadmi.in

चेकिंग अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा सुरेश ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, थाना प्रभारीगण, थानों का बल तथा यातायात पुलिस का बल सहित लगभग 250 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
राणा दग्गुबाती और एटली ने की पुष्पा 2 की जमकर तारीफ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ दिखे महाकुम्भ स्नान का क्या है महत्व ? Pushpa 2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ ,महिला की मौत