रायपुर. यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार फोटोग्राफ्स एवं वीडियो फुटेज के माध्यम से शिकायते प्राप्त हो रहा है जिसके आधार पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाकर दंडित किया जा रहा है. इसी क्रम में दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दोपहिया में चार सवारी चलने का 2 फुटेज प्राप्त हुआ जिसमें 1 दोपहिया में चार लड़कियां तथा दूसरे फुटेज में दोपहिया में चार लड़के लापरवाही पूर्वक रिंग रोड में वाहन चलाते दिख रहे हैं.
जिस पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को नोटिस जारी कर कार्यालय तलब किया गया एवं दोनों उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत ₹7500 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया.
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही हेतु व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 94791 91234 जारी किया गया है जिसके माध्यम से आम नागरिकों द्वारा यातायात उल्लंघन करने वालों का वीडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ सहित शिकायत किए जाने हेतु जारी किया गया है जिसमें अब तक हजारों की संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई है उक्त शिकायतों पर यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उलंघन कर्ता के विरुद्ध भारी भरकम जुर्माना लगाकर दंडित किया जा रहा है.
795 1 minute read