रायपुररियंस को खूब पसंद आ रहे Orgalife के प्रोडक्ट, आप भी आज ही पहुंचे खरीदी करने…

रायपुर. अनाजों के उत्पादन में केमिकल्स का उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह है. हरित क्रांति के समय फर्टीलाइजर और पेस्टिसाइड का प्रयोग कृषि में किया गया, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि पेस्टिसाइड और इंसेक्टिसाइड का चलन इतना बढ़ गया है कि अब ये हमारी सेहत के साथ-साथ जमीन की सेहत को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे कैंसर सहित कई खतरनाक बीमारियां बढ़ने लगीं.
इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप ऑर्गेनिक फूड्स का सेवन करें. यही वजह है कि रायपुरियंस भी इन दिनो Orgalife के तमाम प्रोडक्ट को खूब पसंद कर रहे है. ये प्रोडक्ट Amazon और Flipkart में भी उपलब्ध है.
राजधानी रायपुर के कोटा स्थित Maruti Lifestyle के Club Parasio में RESET में रायपुररियंस ने Orgalife के प्रोडक्ट की जमकर खरीदी की. ये इवेंट आज रात 8 बजे तक चलेगा.
हालांकि आप Orgalife के तमाम प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट और Amazon और Flipkart के माध्यम से भी खरीद सकते है.

- मनीष सिसोदिया की जमानत पर 5 अप्रैल तक सुनवाई स्थगित
- भरोसे का सम्मेलन : मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु मोबाईल एप लॉन्च किया
- सरकार-न्यायपालिका में मतभेद का मतलब टकराव नहीं रिजिजू
- अमित शाह ने बस्तर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में CRPF के योगदान को सराहा
- सुकेश ने जैकलीन को खत लिखकर किया प्यार का इजहार