जमशेदपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ओडिशा स्थित गांव के रेलवे स्टेशन रायरंगपुर से जल्द दिल्ली व राउरकेला समेत विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेन रवाना होंगी. चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने रायरंगपुर से लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में भेजा है. इससे रायरंगपुर टाटानगर स्टेशन का पहला टर्मिनल बन जाएगा.
दूसरी ओर, चक्रधरपुर मंडल ओडिशा स्थित ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी. संभावना है कि टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनों को ही रेलवे रायरंगपुर से रवाना करे. इससे टाटानगर के प्लेटफार्म और यार्ड का बोझ कम होगा.
जानकारी के अनुसार, 29 जून से लगातार ओडिशा के विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान रायरंगपुर व बादामपहाड़ में ट्रेनों के लिए कोचिंग पिट तैयार करने की योजना बनी है ताकि ट्रेनों को खड़ा किया जा सके. साथ ही रायरंगपुर स्टेशन के विकास पर नौ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.