
अयोध्या . श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में रामलला के श्रीविग्रह की प्रतिष्ठा का साप्ताहिक अनुष्ठान 17 से 24 जनवरी तय हो गया है. 24 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ उनके नेत्र भी खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दिव्य दर्शन भी शुरू हो जाएंगे.
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि 14/15 जनवरी 2024 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके कारण मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इसी तिथि से सूर्यदेव उत्तरायण भी होंगे और मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. इसलिए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 17 जनवरी को शुभ मुहूर्त में शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ भगवान के नेत्र भी खोले जाएंगे. उसके बाद ही दर्शन शुरू होंगे.
सीमित अतिथि होंगे शामिल सूत्रों ने कहा कि भूमि पूजन की ही तर्ज पर प्रतिष्ठा महोत्सव में भी आमंत्रित अतिथि सीमित होंगे. रामलला के प्रतिष्ठा समारोह को देशव्यापी बनाने की योजना के चलते अयोध्या के मुख्य समारोह में आमंत्रित अतिथियों की संख्या को फिर सीमित करने पर विचार किया जा रहा है.