रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है.
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 19.09.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 26 सटोरियों को गिरफ्तारकर उनके कब्जे से नगदी रकम 79,640/- रूपये, 11 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई. सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
1. ईमरान पिता वली उम्र 27 साल निवासी बैजनाथपारा कोतवाली रायपुर.
2. प्रदीप यादव पिता पंछी राम यादव उम्र 32 साल निवासी रामनगर शीतला मंदिर गुढ़ियारी रायपुर.
3. अमजद खान पिता अब्दुल रहमान उम्र 42 साल निवासी ईदगाहभाठा लाखे नगर चौक आजाद चौक रायपुर.
4. गणेश नायक पिता सीताराम नायक उम्र 34 साल निवासी समता कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर रायपुर आजाद चौक रायपुर.
5. रवि शंकर यादव पिता ठाकुर राम यादव उम्र 43 साल निवासी ईदगाहभाठा लाखे नगर चौक आजाद चौक रायपुर.
6. अब्दुल करीम पिता अब्दुल रहीम उम्र 51 साल निवासी राजातालाब रवि नगर सिविल लाईन रायपुर.
7. राजाराम साहू पिता विश्राम साहू उम्र 32 साल निवासी आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर.
8. लव कुश साहू पिता मंगल राम साहू उम्र 33 साल निवासी कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर.
9. उच्चतम देवदास पिता मोहन देवदास उम्र 42 साल निवासी मंगल बाजार आजाद चौक रायपुर.
10. चेतन सरवैय्या पिता नरेंद्र सरवैय्या उम्र 36 साल निवासी ब्रह्मपुरी पुरानी बस्ती रायपुर.
11. धीरज साहू पिता ईश्वर लाल साहू उम्र 37 साल निवासी ब्रह्मपुरी पुरानी बस्ती रायपुर.
12. उगरे बाग पिता नकुल बाग उम्र 29 साल निवासी मारवाड़ी कब्रिस्तान के पास कोतवाली रायपुर.
13. अनुप मानिकपुरी पिता बहुर मानिकपुरी उम्र 26 साल निवासी टूरी हटरी पुरानी बस्ती रायपुर.
14. ओमलाल जांगड़े पिता हेमंत जांगड़े उम्र 27 साल निवासी तूता माना रायपुर.
15. हुमेन्द्र जांगड़े पिता अमृतलाल जांगड़े उम्र 34 साल निवासी बनरसी माना रायपुर.
16. संजू सिंह ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह उम्र 40 साल निवासी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर.
17. नागेश प्रताप सिंह पिता उग्रसेन सिंह उम्र 30 साल निवासी टिल्लू होटल के सामने लाखे नगर आजाद चौक रायपुर.
18. कादिर खान पिता गफ्फार खान उम्र 31 साकिन मुकेश किराना दुकान के पास कोटा सरस्वती नगर रायपुर.
19. माने टांडी पिता नरहरी टांडी उम्र 26 साल साकिन नेहरू नगर कोतवाली रायपुर.
20. योगेश तांडी उर्फ गोलू पिता स्व. अशोक तांडी उम्र 28 साल निवासी कालीबाड़ी नेहरू नगर शिव मंदिर बूढ़ा तालाब के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर.
21. अमजद खान पिता महमूद खान उम्र 53 साल निवासी संजय नगर गौसिया चौक थाना टिकरापारा रायपुर.
22. ईश्वर पनका पिता संतोष पनका उम्र 32 साल निवासी आकाशवाणी उत्कल नगर थाना सिविल लाईन रायपुर.
23. मुकेश सागर पिता बलवंत सागर उम्र 38 साल निवासी कुकुरबेड़ा बंटी दुकान के पास थाना आमानाका रायपुर.
24. राकेश कन्नौजे पिता दुर्योधन 40 साल निवासी काशीरामनगर शुलभ के पास थाना तेलीबांधा.
25. साजन बाग पिता प्रदीप बाग 28 साल निवासी उत्कल नगर काशीराम नगर थाना सिविल लाईन रायपुर.
26. घनश्याम शर्मा पिता स्व गुप्तेश्वर शर्मा उम्र 43 साल निवासी शर्मा आरा मिल के पीछे पचपेड़ी नाका थाना राजेंद्र नगर रायपुर.