रो-हिट: तीनों फॉर्मेट में रहेंगे कप्तान, कोहली और पंत को दिया गया आराम

इंडियन टीम को टेस्ट टीम में नया कप्तान मिल गया है। अब तीनों फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है।
टेस्ट टीम से लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया है। दोनों के पहले से ही टीम से ड्राप किए जाने की बाते चल रही थी। हालांकि टेस्ट टीम का ऐलान होने से पहले रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि इसी मैच में पुजारा शून्य पर आउट हो गए थे। चेतन शर्मा ने कहा- दोनों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की छूट दी गई है।