बड़ी खबरेंराष्ट्र

यूपी में नौ हवाई अड्डे दो साल के भीतर बनेंगे सिंधिया

नई दिल्ली . केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरठ समेत नौ शहरों में अगले दो सालों के हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरठ में शुरूआती विमान सेवाएं शुरू करने के लिए जरूरी है कि हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार 115 एकड़ और जमीन मुहैया कराए.

राज्यसभा में सोमवार को एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नागरिक उड्डयन क्षेत्र को अत्यधिक तरजीह प्रदान कर रही है. भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेई द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि मेरठ में एटीआर वायुयानों वीएफआर (विजुअल फ्लाइट रेटिंग) उड़ानें तभी शुरू की जा सकती हैं जब राज्य सरकार हवाई अड्डे के लिए 115 एकड़ और जमीन दे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button