सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई सीमा

रबूपुरा. पाकिस्तानी महिला सीमा ने पिछले दो दिनों से मीडिया से बेशक दूरी बना रखी है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह सक्रिय है. सीमा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार वीडियो डाल रही है. इनमें वह सचिन व अपने बच्चों के साथ दिखाई दे रही है. शुक्रवार को भी सीमा ने कई वीडियो अपलोड किए. वीडियो देखकर ऐसा नहीं लग रहा है जैसे सीमा को कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी हो.
पाकिस्तान की कोई चाल काम नहीं आने वाली सीमा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला, जिसमें उसने कहा कि यह वीडियो स्पेशल रूप से पाकिस्तानियों के लिए है. पाकिस्तान के लोग चाहे कितनी ही चालें चल लें, जितने भी इल्जाम लगाने हैं, लगा लें. जैसे ही भारत की जांच एजेंसियां उसे क्लीन चिट दे देंगी, वह अपने पति सचिन के साथ भारत में ही रहेगी. उधर पांच दिन पहले तक सीमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर चंद फॉलोअर्स थे. शुक्रवार शाम तक सीमा के फॉलोअर्स की संख्या 15 हजार से अधिक थी जोकि लगातार बढ़ रही है.