विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

कॉर्पोरेट

शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्‍स 718 अंक चढ़कर खुला

ग्लोबल मार्केट से म‍िले दमदार नतीजों के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. कारोबार की शुरुआत दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी ने हरे न‍िशान के साथ की. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 717.84 अंक चढ़कर 57,506.65 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाले एनएसई न‍िफ्टी ने भी अच्‍छी तेजी के साथ कारोबार शुरू क‍िया और यह 260 अंक चढ़कर 17,147.45 के स्‍तर पर खुला. आज सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी के सभी शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

कारोबारी सिजन के दौरान सुबह सेंसेक्‍स 1079.58 अंक की तेजी के साथ 57,868.39 के स्‍तर पर कारोबार करते देखा गया. लगभग इसी समय न‍िफ्टी में 302.10 अंक की र‍िकॉर्ड तेजी देखी गई और यह 17,189.45 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के सभी 30 शेयर कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा करीब 4.30 प्रत‍िशत की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में INDUSIND BANK, HINDALCO, BAJAJ FINANCE, JSW STEEL और L&T का शेयर देखे गए

 वहीं ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत म‍िल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में हफ्ते और महीने के पहले कारोबारी द‍िनों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. डाउ जोंस (Dow Jones) 765 अंक की उछाल के साथ 29,491 और नैस्डैक 240 अंक चढ़कर 10,815 के स्तर पर पहुंच गया. S&P 500 में भी 2.59% की तेजी है. अमेर‍िकी बाजार का असर एशियाई बाजार पर भी देखने को म‍िल रहा है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्रह्ममुहूर्त में उठने के लाभ कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर