
आज गणेश चतुर्थी है. इसे पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपने घर में भगवान गणेश की स्थापना की है.

शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस को ‘गणेश चतुर्थी’ की बधाई दी. एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ भगवान गणेश को अपने घर पर स्थापित किया. उन्होंने ट्विटर पर बप्पा की एक मनमोहक तस्वीर साझा की है, जिसमें शाहरुख और अबराम एक-साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
शाहरुख खान अपने चाहनेवालों को खास सीख भी दे रहे हैं, वे ट्वीट में आगे कहते हैं, ‘ सीख यह है कि कड़ी मेहनत, दृढ़ता और भगवान पर विश्वास करके आप अपने सपनों को पा सकते हैं. सभी को ‘गणेश चतुर्थी’ की शुभकामनाएं.’ फैंस को शाहरुख का इस तरह पूजा-पाठ करना बहुत भा रहा है.