खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जीतना लक्ष्य: नड्डा

हरिद्वार. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड कोर कमेटी के सामने राज्य में लोकसभा की पांचों सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. लोकसभा के साथ ही नगर निकाय चुनाव पर मंथन हुआ.
चुनावी मुद्दों पर चर्चा कर अगले 15 दिनों में इन्हें संगठन के सामने रखा जाएगा. उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में दो घंटे बैठक चली. निकाय चुनाव के लिए मंत्रियों की जिम्मेदारी भी तय की गई. चुनाव को लेकर जल्द एक अभियान शुरू करने पर भी सहमति बनी. चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कोर कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई.