
सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायन के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की हत्या कर दी. राइलू देवी और ढोली देवी का का शव रविवार शाम मारांगबुरू पहाड़ पर मिला था. तीसरी महिला आलोमनी देवी (60) का शव सोमवार सुबह 9 बजे सोनाहातू पुलिस ने पहाड़ पर झाड़ियों से बरामद किया.
आलोमनी देवी गांव में अकेली रहती थीं. इधर, घटना की जांच के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने बुंडू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. एसआईटी ने सोमवार से पूछताछ भी शुरू कर दी है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीनों महिलाओं के शव मिल गए हैं.
- रायगढ़ बना प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, अब पंचायतों में यूपीआई से टैक्स वसूली
- लाइव : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार PM मोदी का देश के नाम सम्बोधन
- शिवराज सिंह चौहान अम्बिकापुर में पीएम आवास के हितग्राहियों को देंगे खुशियों की चाबी, 51 हजार गृह प्रवेश
- पीएम आवास में लापरवाही बरतने पर 11 पंचायत सचिवों को नोटिस, अवैध लेन देन पर होगी कड़ी कार्रवाई
- बुजुर्ग महिला से जेवर ठगने वाले शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे आये पकड़ में