सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायन के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की हत्या कर दी. राइलू देवी और ढोली देवी का का शव रविवार शाम मारांगबुरू पहाड़ पर मिला था. तीसरी महिला आलोमनी देवी (60) का शव सोमवार सुबह 9 बजे सोनाहातू पुलिस ने पहाड़ पर झाड़ियों से बरामद किया.
आलोमनी देवी गांव में अकेली रहती थीं. इधर, घटना की जांच के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने बुंडू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. एसआईटी ने सोमवार से पूछताछ भी शुरू कर दी है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीनों महिलाओं के शव मिल गए हैं.
- राजातालाब राशन दुकान में बड़ा घोटाला: 1750 क्विंटल राशन की हेराफेरी पर FIR
- जब अटकी रही ढाई घंटे तक सांस, हुई सुरक्षित लैंडिंग
- झारखंड और पश्चिम बंगाल में बढ़ती रेल कनेक्टिविटी
- स्मार्ट सिटी का फैसला : हटेगी साइंस कॉलेज चौपाटी, बनेगी ओपन लाइब्रेरी
- CM विष्णुदेव साय के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार