CRIMEअन्य ख़बरें
डायन बता 3 महिलाओं की हत्या में सगे-संबंधियों पर शक, पति, बेटा, बहू और बेटी हिरासत में

सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायन के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की हत्या कर दी. राइलू देवी और ढोली देवी का का शव रविवार शाम मारांगबुरू पहाड़ पर मिला था. तीसरी महिला आलोमनी देवी (60) का शव सोमवार सुबह 9 बजे सोनाहातू पुलिस ने पहाड़ पर झाड़ियों से बरामद किया.
आलोमनी देवी गांव में अकेली रहती थीं. इधर, घटना की जांच के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने बुंडू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. एसआईटी ने सोमवार से पूछताछ भी शुरू कर दी है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीनों महिलाओं के शव मिल गए हैं.
- मनीष सिसोदिया की जमानत पर 5 अप्रैल तक सुनवाई स्थगित
- भरोसे का सम्मेलन : मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु मोबाईल एप लॉन्च किया
- सरकार-न्यायपालिका में मतभेद का मतलब टकराव नहीं रिजिजू
- अमित शाह ने बस्तर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में CRPF के योगदान को सराहा
- सुकेश ने जैकलीन को खत लिखकर किया प्यार का इजहार