छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल, महिला आरक्षक ने माईनस 25 डिग्री में 5642 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा

महिला आरक्षक ने माईनस 25 डिग्री में 5642 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा The wonder of chhattisgarh’s daughters
Tiranga in 5642 Meters : कवर्धा. छत्तीसगढ़ सरकार ने यूरोप में भारत का नाम रौशन करने के लिए कवर्धा की बेटी अंकिता गुप्ता को पांच लाख की आर्थिक सहायता दी है. महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता ने जनवरी माह में लेह लद्दाख के यूटी कांगड़ी की तिरंगा फहराई थी, उस वक़्त माईनस 39 डिग्री में 6080 मीटर 19914 फीट में चढ़कर तिरंगा फहराई थी. बता दें कि यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस में अंकिता ने माईनस 25 डिग्री में 5642 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया.
The wonder of chhattisgarh’s daughters: तिरंगा फहराकर अंकिता ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. अंकिता गुप्ता के इस सफलता से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है. राज्य सरकार ने अंकिता गुप्ता को यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद दी है.