CRIMEअन्य ख़बरें
बार-बार भौंकता था कुत्ता, मार दी गोली

बेंगलुरू. बेंगलुरू के मेडागोंडानहल्ली में रविवार को एक चौंकाने वाले मामले में एक व्यक्ति ने कुत्ते के भौंकने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. कर्नाटक पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार कुत्ते को गोली मारने वाले की पहचान स्थानीय निवासी कृष्णप्पा के रूप में हुई है. रॉकी नाम के कुत्ते के भौंकने से कृष्णप्पा चिढ़ गए और उन्होंने एयर गन से सिर में गोली मार दी.
पुलिस ने कहा कि कृष्णप्पा ने गांव में कुत्ते पर गोली चलाने से पहले काफी दूर तक उसका पीछा किया था. सार्वजनिक स्थान पर कुत्ते को मारते देख ग्रामीण सहम गए. कुत्ते को हरीश ने पाला था जो कि उसी गांव का था. उन्होंने डोड्डाबल्लापुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पशु प्रेमियों ने घटना पर दुख जताया है.