छत्तीसगढ़
प्रदेश में तापमान में गिरावट, कहीं-कहीं ठंडी के आसार

प्रदेश में कुछ हिस्सों में गुरूवार रात बारिश हुई है, जिसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। अगले 2 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिसकी वजह से कई इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जताए पूर्वानूमान में बताया था कि शुक्रवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं, इसके बाद मौसम साफ ही रहेगा। 5 से 8 फरवरी तक इन दिनों को मौसम विभाग ने ड्राय डे बताया है।