CRIME
राजधानी के युवक की करतूत, महिला और बच्चों के अश्लील फोटो सोशल मीडिया में अपलोड किया, गिरफ्तार
राजेन्द्र नगर पुलिस की कार्यवाही

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा हैं, जो कि महिला और बच्चों के अश्लील तस्वीर को सोशल मीडिया में अपलोड करता था। पुलिस ने उसे पकड़ने के रिमांड पर लिया है और जांच शुरू कर दी है। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक एनसीआर के माध्यम से जानकारी मिली कि महावीर नगर प्रगति विहार निवासी हनी आसरानी पति मुरली आसरानी उम्र 25 द्वारा अश्लील फोटो सोशल मीडिया में अपलोड की गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की पतासाजी की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि आरोपी ने महिलाओं और बच्चों के अश्लील तस्वीर को इंस्टाग्राम साइड पर अपलोड किया है। पुलिस को आरोपी के पास से कई ऐसे सबूत भी मिले है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा चार्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।