अपने आप को किसी की पकड़ से छुड़ा पाने की खुशी

पुलिस ने बचाव के सिखाये गुर

इन बच्चों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी…….
मौका था कोटा रायपुर में आज दोपहर 12:00 बजे 334 एनसीसी के कैडेट बच्चों के ट्रेनिंग सेशन प्रोग्राम में पुलिस विभाग द्वारा कानूनी जानकारी एवं पिंक गस्त के बारे में जानकारी दी गई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू द्वारा वहां उपस्थित एनसीसी के कैडेट बेटियों और लड़कों को भी टेक्निक के माध्यम से विपरीत परिस्थिति में कैसे लड़ना चाहिए यह सिखाया गया
एडिशनल एसपी द्वारा हर्षा दीदी को पुलिस विभाग की स्टार प्रचारक का नाम देते हुए तारीफ की गई इस कार्यक्रम में एनसीसी कर्नल आशीष बडोला, कमान अधिकारी, मेजर पी सुरेखा राव, सूबेदार मेजर इस्माइल खान, सूबदार मेजर कुलदीप सिंह, जी.सी.आई शारदा सराफ पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी चंचल तिवारी सब इंस्पेक्टर इंदिरा ठाकुर, सब इंस्पेक्टर चित्रलेखा साहू, हवलदार पूर्णिमा तिवारी समेत अन्य महिला पुलिस उपस्थित रहे साथ ही सभी कॉलेज के एनसीसी हेड दुर्गा कॉलेज से अर्चना पांडे जी एवं तेजस्विनी फाउंडेशन से मनीषा शर्मा फ़िरदौस ख़ान व रेणु पाटिल उपस्थित रही तेजस्विनी की बहनों ने ncc ke अधिकारियों को पत्रिका भेट की।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button