छत्तीसगढ़

कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजरा, घटने लगा संक्रमण

कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजर गया लगता है। पिछले तीन दिनों से मरीजों की संख्या में बड़ी कमी बनी हुई है। वहीं संक्रमण दर भी काफी कमजाेर हो चुकी है। विशेषज्ञों का भी अनुमान था, जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह से फरवरी के पहले सप्ताह के बीच यह लहर पीक पर होगी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 43 हजार 887 सैंपल इकट्‌ठा किए गए। इस बीच तीन हजार 783 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 8.62% आंकी गई। यानी अभी प्रत्येक 100 लोगों की जांच में 8 से 9 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। दो दिन पहले यानी 28 जनवरी को तीन हजार 919 नए मरीज मिले थे। उस दिन संक्रमण दर 8.24% रही। 27 जनवरी को 4 हजार 645 नए मरीज मिले थे। वहीं संक्रमण दर 10.62% थी। 26 जनवरी को तीसरी लहर में सबसे ऊंची संक्रमण दर 15.81% दर्ज हुई। 

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button