अन्य ख़बरें
वेलेंटाइन डे का सातवां दिन यानि की हग डे, मिम्स भी बन रहे

आज पूरी दुनिया जंहा अपने प्यार के साथ वेलेंटाइन डे का सातवां दिन यानि की हग डे मना रहा है, वही सोशल मीडिया हग डे पर तरह- तरह के कई तरह की भावनाओं को ट्रांसफर कर सकता है।
जो बातें कई बार शब्दों में कहना मुश्किल होता है, एक हग उन्हें भी आसानी से कह जाता है। हग डे वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है और हर साल 12 फरवरी को वेलेंटाइन डे से दो दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन लोग गर्मजोशी से गले मिलकर एक-दूसरे के प्रति अपने स्नेह का इजहार करते हैं।