भाईजान के फैंस का इंतज़ार हुआ ख़तम,इस दिन यहाँ रिलीज़ होगी यह फिल्म ..
भाईजान के फैंस का इंतज़ार हुआ ख़तम,इस दिन यहाँ रिलीज़ होगी यह फिल्म ..

नई दिल्ली : ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है। सलमान खान स्टारर यह फिल्म 23 जून से ZEE5 पर स्ट्रीम होनी शुरू हो जाएगी।स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म एक्शन-ड्रामा फिल्म है। फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर, वेंकटेश, शहनाज गिल, राघव जुयाल और भूमिका चावला जैसी स्टारकास्ट शामिल है।
सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किसी का भाई किसी की जान के ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है। एक्टर ने KKBKKJ का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर 23 जून, 2023 को स्ट्रीम होगी।किसी का भाई किसी की जान का सलमान खान के फैंस ने काफी इंतजार किया। अब भाईजान की फिल्म ओटीटी पर भी आ रही है यानी फैंस एक बार फिर अपने फेवरेट को एक्शन करते हुए देख सकते हैं।