मौसम का मिजाज कल बदल सकता है, अगले तीन दिन में बढ़ेगा तापमान

छत्तीसगढ़ में बुधवार को फिर बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बरसात की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है, यह बरसात देर रात से कल सुबह तक हो सकती है। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा।
रायपुर मौसम केंद्र ने बताया है, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। इसकी ऊंचाई 1.5 किलोमीटर है। इसकी वजह से प्रदेश में हवा की दिशा दक्षिण हो गई है। अब बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने की संभावना है। ऐसे में बुधवार को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हाेने अथवा बूंदाबांदी की संभावना है।