ग्लोबल मार्केट में मचा हाहाकार, सेंसेक्स और निफ्टी हुए धड़ाम

बिजनेस डेस्क। अमेरिका में अगस्त की महंगाई दर अनुमान से ज्यादा आने का असर और ब्याज दर बढ़ने की आशंका से पहले अमेरिकी बाजार टूटा. इसके बाद बुधवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. भारतीय शेयर बाजार दोनों प्रमुख सूचकांक बुधवार सुबह लाल निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 शेयर वाला सेंसेक्स 1153.96 अंक टूटकर 59,417.12 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 शेयर वाले निफ्टी सूचकांक ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और यह 17,771.15 प्वाइंट पर खुला.
टीसीएस के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट
मार्केट ओपनिंग के दौरान दिखी गिरावट के कुछ ही देर बाद शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल दिखाई दिया. सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 738.3 अंक फिसलकर 59,832.78 अंक पर आ गया. वहीं, निफ्टी 208.35 अंक टूटकर 17,861.70 पर आ गया. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 4 शेयर ही हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए, बाकी सभी में गिरावट हावी रही. सबसे ज्यादा टूट टीसीएस के शेयर में 3.33 प्रतिशत की देखी गई.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
सुबह के कारोबारी सत्र में निफ्टी के टॉप गेनर्स में Tata Consumer Products, COAL INDIA, NTPC, ASIAN PAINT और BAJAJ-AUTO में देखे गए. वहीं, टॉप लूजर्स में INFOSYS, TCS, TECH MAHINDRA, HCL TECH और WIPRO रहे. बाजार में आने वाले दिनों में और गिरावट देखी जा सकती है.
अमेरिका में महंगाई दर अनुमान से ज्यादा
दूसरी तरफ अमेरिका में अगस्त में महंगाई दर अनुमान से ज्यादा आने से अमेरिकी बाजार में हाहाकार मच गया. यहां पर मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में डाओ जोंस (Dow Jones) 1276 अंक गिरकर 31,105 के पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 633 अंक लुढ़ककर 11,634 के स्तर पर पहुंच गया. एशियाई बाजार ढाई प्रतिशत टूटे और SGX निफ्टी 300 अंक गिरा है. आपको बता दें अमेरिका की महंगाई दर अगस्त में 8.3% पर पहुंच गई है. मुद्रास्फीति के अनुमान से ज्यादा आने पर अब फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है. फेडरल रिजर्व 20-21 सितंबर की बैठक में अपना फैसला सुनाएगा.
इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे जारी रहा. कारोबारी सत्र के अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133 अंक से अधिक चढ़कर 4 अप्रैल के बाद पहली बार 18,000 अंक के पार बंद हुआ. लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अपनी तेजी जारी रखते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत के उछाल के साथ 60,571.08 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 1,540 अंक से अधिक और निफ्टी में 445 अंक का उछाल आया है.