नई दिल्ली। बुलेट के बारे में तो आप जानते ही होंगे, इसी की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों ने निवेशकों को बंपर रिटर्न (Bumper Return Stock) दिया है. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 935.56 बिलियन रुपये है. आयशर मोटर्स का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत बिक्री से कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है. आयशर मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 की जून तिमाही में 237 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. देखिए कंपनी को हो रहे प्रॉफिट की वजह से निवेशक शेयर मार्केट में कितना मुनाफा कमा रहे हैं?
1 लाख रुपये के बन गए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा
आयशर मोटर्स के शेयर 14 सितंबर 2001 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.82 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 03 सितंबर 2022 को बीएसई में 3429 रुपये के स्तर पर आ गए हैं. कंपनी के शेयरों ने इस बीच में निवेशकों को लगभग 150000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी शख्सी ने सितंबर 2001 में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा लगभग 16.66 करोड़ रुपये बन जाता.
एक दशक में 1 लाख के बन गए 15 लाख से ज्यादा
आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले एक दशक में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है. 21 सितंबर 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर लगभग 220 रुपये के स्तर पर था. 03 सितंबर 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 3429 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अगर किसी शख्सी ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 15.38 लाख रुपये होता. आयशर मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3513.70 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 2159 रुपये रहा है.
पिछले छह महीनों में 45 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
आयशर मोटर्स के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 45 फिसदी रिटर्न दिया है. 04 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर लगभग 2339 रुपये के स्तर पर था. 03 सितंबर 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 3429 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अगर किसी शख्से ने छह माह पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा लगभग 1 लाख 45 हजार रुपये हो जाता.