फ्लोरिडा में तीन अश्वेतों की गोली मारकर हत्या

जैकसनविले (अमेरिका). अमेरिका के फ्लोरिडा में नस्ली हमले में एक श्वेत हमलावर ने गोली मारकर तीन अश्वेत लोगों की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि हमलावर अश्वेत लोगों से नफरत करता था.
हमलावर ने हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. इस बात की जांच की जा रही है कि हमलावर किसी बड़े समूह का हिस्सा तो नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना एडवर्ड वाटर्स विश्वविद्यालय के पास एक जनरल स्टोर में हुई. हमलावर एक पिस्तौल और स्वचलित हथियार लेकर स्टोर में पहुंचा था. शेरिफ टी के वाटर्स ने बताया कि हमलावर ने एक पत्र छोड़ा है, जांचकर्ताओं का मानना है कि उसने जैकसनविले में एक वीडियो गेम प्रतियोगिता के दौरान एक अन्य बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले की घटना के पांच साल पूरे होने के मौके पर गोलीबारी की.