राष्ट्र

कोरोना से बचने का सुझाव

कोरोना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें है जिसका पालन करने पर आप इस ख़तरनाक वाइरस से बच सकते है।यह वाइरस जानलेवा है और इसे बचे रहने में ही समाज दारी है। इस वाइरस में इन्फ़ेक्शन गले में से शुरू होता है और थिक म्यूकस (बलगम) गले में जम जाता है और उसके वजह से जितने भी ऐरवेस है रेस्प्रिटॉरी सिस्टम के लिए वो ब्लॉक हो जाते है। जब ऑक्सिजन जाने के सारे रास्ते बैंड हो जाते है तब एक व्यक्ति को वेंटिलेटर की ज़रूरत पड़ती है।

इस परिस्तिथि को होने से रोक सकते है, ये थिक म्यूकस (बलगम) जब लंग्स यानी फेफड़ों में जाने से पहले गले में तीन दिन तक रहता है। इस म्यूकस को फेफड़ों में जाने से रोकने रोज़ गरम लिक्विड यानी चाय, कॉफ़ी, गरम पानी या हल्दी वाला गरम पानी ये सब पीने से थिक म्यूकस पेट में चला जाएगा और पेट में होते है गैस्ट्रिक जूसेज़ जोह वो बलगम को न्यूट्रलाइस कर देंगे। 

एक और तरीक़ा है गरम पानी के गरारे करना। यह आप हल्दी वाले पानी या नामक वाले पानी के साथ भी कर सकते है।अपनी इम्यूनिटी स्ट्रोंग रखिए जितने भी विटामिन सी के फल है वो खाइए और सिट्रस फल खाइए। आप जब बाहर जाएँगे तब हैंड सेनीटाय्जेर लगा ले और मास्क भी लगा ले पर ये वाइरस आपके बालों और कपड़ों पर भी लग कर फेल सकता है।कुछ भी ठंडा ना खाए।

इन ही सब चीजों का पालन करने से आप सुरक्षित रह सकते है

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button