राष्ट्र

इंडिया के संसदीय दल की बैठक से टीएमसी दूर रही

नई दिल्ली . पांच में से चार राज्यों में जबरदस्त हार के बाद उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बुधवार को इंडिया गठबंधन के घटकदलों के संसदीय दल के अध्यक्षों को बैठक हुई. जिसमें संसद के दोनों सदनों में रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

कांग्रेस की अगुवाई में हुई बैठक में सपा, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, डीएमके और रालोद सहित 17 पार्टी शामिल हुईं. पर, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना बैठक से दूर रहीं. पार्टी सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि दोनो पार्टियों ने पहले ही बता दिया था कि वह बुधवार की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी.

बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए इस सत्र के शेष भाग में लोगों के मुद्दों को संसद में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं के परामर्श से जल्द ही इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक की तारीख तय की जाएगी. अब यह बैठक तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है.

मुझे पहले बैठक के बारे में सूचित नहीं किया गया था. बैठक के एक दिन पहले ही राहुल ने मुझे फोन किया था और बैठक के बारे में बताया था. अब जब भी वे तय करेंगे हम जल्द ही मिलेंगे. -ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस

 

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button