छत्तीसगढ़

आज की सबसे बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ के 26 IAS अधिकारियों का तबादला

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.  बलौदाबाजार में रजत बंसल को मनरेगा का आयुक्त बनाया गया है, जबकि उनकी जगह IAS चंदन कुमार को कलेक्टर बनाया है.

जाने किसे मिली नई जिम्मेदारी

रेणु पिल्ले को आईटी और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला

अलरमेलमंगई डी- सचिव- सामान्य प्रशासन अकादमी

अंकित आनंद- सचिव- वित्त (अतिरिक्त प्रभार)

पी दयानंद- सचिव- चिकित्सा शिक्षा विभाग

शम्मी आबिदी- सचिव- कौशल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

मो. अब्दुक कैसर हक- आयुक्त- चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार)

जनक प्रसाद पाठक- विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार)- आवास एवं पर्यावरण विभाग

नरेंद्र दुग्गा- कलेक्टर- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

रमेश कुमार शर्मा- रजिस्ट्रार- सहकारी संस्थाएं (अतिरिक्त प्रभार)

चंदन कुमार- कलेक्टर- बलौदाबाजार भाटापारा

रिमिजियुस एक्का- कलेक्टर- बलरामपुर रामानुजगंज

संजय अग्रवाल- कलेक्टर- सूरजपुर

रजत बंसल- आय़ुक्त- महात्मा गांधी नरेगा

इफ्फत आरा- ओएसडी- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ( अतिरिक्त प्रभार)

दिव्या उमेश मिश्रा- मिशन संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा सीईओ राज्य कौशल अभिकरण (अतिरिक्त प्रभार)

नम्रता गांधी- संचालक- आयुष

जगदीश सोनकर- संयुक्त सचिव- स्कूल शिक्षा विभाग

पी एस ध्रुव- संयुक्त सचिव- सामान्य प्रशासन विभाग

विजय दयाराम के- कलेक्टर- बस्तर

जयश्री जैन- उप सचिव- विमानन (अतिरिक्त प्रभार)

गोपाल वर्मा- कलेक्टर- खैरागढ़ छुईखदान गंडई

नम्रता जैन- सीईओ जिला पंचायत- बलौदाबाजार भाटापारा

विश्वदीप- सीईओ जिला पंचायत- कोरबा

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button