
उत्तर प्रदेश : बांदा में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो से परिवार के लोग बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहे थे। तभी यह भीषण हादसा हो गया। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की 8 लोगों से भरी एक तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमे 5 लोगो ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 3 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक की मौत हो गई और बाकी 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी कल्लू पुत्र गुज्जी रात करीब पौने नौ बजे करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद कल्लू को लेकर उसकी मां सैरबानो बोलेरो से बबेरू सीएचसी के लिए निकली। उनके साथ बोलेरो में मोहल्ला का कैफ पुत्र चिक्की, बोलेरो चालक हासिम जाहिद, जाहिल पुत्र अजमत, साकिर पुत्र नासिर समेत आठ लोग सवार थे। रास्ते में बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास बोलेरो बीच रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी।जिसके बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। जोरदार टक्कर से बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई।
चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसा, बांदा में ट्रक से टकराई जीप, सात लोगों की मौत, एक घायल [ पूरी ख़बर यहाँ से पढ़ें: https://hindi.dynamitenews.com/story/horrific-road-accident-in-up-high-speed-jeep-collided-with-truck-in-banda-seven-people-died-one-injured ]